चोरी की वारदाते आखिर क्यो ?
आए दिन हमें चोरी की घटनाए सुनने को मिल ही जाती है| चाहे वह घर की हो, या गले से चेन और पर्स छिनने की| लेकिन यह भी कोई जानता है कि इन सभी वारदातो के पीछे क्या कारण हो सकता है| नहीं, क्योकि आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में किसी के पास वक्त ही नहीं है कि इन सभी समस्याओं का हल निकाला जा सके| चोर बनने के लिए कोई शिक्षा नहीं दी जाती या उन्हे जबरन चोरी करने के लिए कहा नही जाता| यह आज का वक्त ही चोरो को चोरी करने पर मजबूर कर रहा है| क्योकि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है| अगर किसी कंपनी में नौकरी करने जाओ तो वहां नौकरी के लिए जगह नही होती| सरकार इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं देती कि आखिर चोरी की घटनाएं बढ़ती क्यो जा रही है| सरकार ने आए दिन जीएसटी को लागू कर व्यपारियों का कारोबार भी ठप करवा दिया है| जिससे लोग बेरोज़गार होते जा रहे है|जबकि कुछ लोग नौकरी के लिए अपने आप को आग लगा रहे है| परंतु सरकार आँख मुंद कर बैठी है| जब नौकरी नहीं मिलेगी तो पैसे कैसे कमाएगा एक आम आदमी, इसी कारण देश में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है| हम यह नहीं कहते की चोरी करना सहीं है लेकिन जब कई नौकरी नहीं होगी, कई से आमदनी नही होगी तो इंसान चोरी ही करेगा| सरकार को पहले इस गंभीर मुद्दे पर सोच विचार करना चाहिए| महंगाई को कम करना चाहिए, सभी नौजवानो को नौकरी प्रदान करवानी चाहिए| ताकि किसी को चोरी करने के लिए मजबूर न होना पड़े|
0 टिप्पणियाँ