भारत और चीन के बीच आपसी तनाव
डोकलाम के मुद्दे को लेकर भारत और चीन करीब
55 सालो बाद एक बार फिर
आमने-सामने आए है| यह डोकलाम का मुद्दा दोनो देशो के बीच जंग का मैदान तैयार कर
रहा है| आलम यह है कि चीन भी
अपनी बात से पीछे नहीं हटना चाहता| जबकि दूसरी ओर भारत भी अपने लिए किसी भी तरह का खतरा नहीं चाहता| अगर मुद्दे की ही
बात की जाए तो इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब 16 जून को चीन की सेना कंस्ट्रक्शन टीम भूटान
में सड़क का निर्माण करने मशीनो समेत आ पहुंची| इस दौरान भूटान की सेना ने भी टीम को वापिस
जाने के लिए कह दिया, लेकिन उन्होने इस बात पर साफ इनकार कर दिया| भारत और भूटान की
सेना एक दूसरे को शुरू से ही काफी सहयोग देती आई है| और चीन इन दोनो देशो के बीच सड़क का
निर्माण करके मुश्किलो को बढ़ावा दे सकता है| इसी मामले के साथ ही भारत और चीन के बीच
सिक्किम बॉडर को पार करने का मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है| बताया जा रहा है कि
चीन ने भारतीय सैनिको पर आरोप लगाया है कि उन्होने भूटान जाने के लिए सिक्किम से
सीमा पार की है| जबकि भारत का कहना है कि उन्हे भूटान जाने के लिए किसी भी तरह
की सीमा को लांगने की कोई जरूरत नहीं है| इस मसले को लेकर भारत और भूटान दोनो एक साथ
मिलकर खड़े है जबकि सिर्फ चीन ही भारत को 1962 के जंग के घमकी देने में मघन है| वहीं भारत भी जंग
लड़ने के लिए तैयार है| अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले समय में दोनो देशो के बीच
तनाव खत्म होगा ? या एक बार फिर जंग की शुरूआत होगी | मुद्दा आखिर कहा आकर
खत्म होता है यह तो वक्त ही बताएगा|
0 टिप्पणियाँ