रिपोर्ट: आज के दिन यानि 15 सितंबर सन् 1959 को हमारे देश भारत में टीवी का आगाज पहले चैनल दूरदर्शन के साथ हुआ था, इस दिन को आज भी याद किया जाता है जिसकी वजह से आज हम टीवी में कई अनेक दृष्यो को देख पाते है,उसे महसूस कर पाते है। यह हम सभी पञकारो के लिए गर्व की बात है कि आज के दिन हमारे देश का पहला चैनल दूरदर्शन (डीडी 1) की शुरूआत हुई थी। इसी के चलते आज पूरी दूरदर्शन टीम व सभी पञकारो को अपने 59 साल पूरे होने की खुशी जरूर मनानी चाहिए।
उस वक्त की कुछ बाते:
जब 15 सितंबर सन् 1959 को डीडी चैनल की शुरूआत हुई उस वक्त लोगो में काफी उत्सुक्ता देखी जाती थी,हर कोई रात का इंतजार करता था कि कब हम लोग,महाभारत,रामायण जैसे प्रसिध्द कार्यक्रम शुरू होंगे। उस वक्त डीडी चैनल सिर्फ कुछ ही घंटो के लिए चलता था जिससे लोगो में काफी इंतजार में रहते थे। लेकिन आज के वक्त में किसी के पास वक्त नहीं है। हर कोई अपने आप में वयस्त हो गया है,किसी को अब इंतजार नहीं रहता। इसलिए शायद ही ऐसा वक्त फिर आए जब सभी लोग इक्ट्ठे होकर सीरियल शुरू होने का इंतजार करे।
0 टिप्पणियाँ