न्यूज़ः आखिरकार काफी समय तक भटकने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने उत्तर भारत का रूख कर ही लिया है। चंडीगढ़ समेत पंजाब एवं हरियाणा के तमाम इलाकों में जमकर बारिश हुई। इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी अच्छी ख़बर सुनाते हुए प्री-मॉनसून के दस्तक देने की बात कही। उनका कहना है कि मॉनसून की स्थिति काफी स्थिर बनी हुई है, जो कि तेज़ी से उत्तर भारत की ओर रूख कर रहा है। अगर इसी तरह यह आगे बढ़ता रहा तो 29 से 1 जुलाई के बीच पूरे उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे देगा।
फिलहाल होने वाली बारिश मॉनसून के आने से पहले की है, जिसे प्री-मॉनसून बारिश कहा जाता है। यह रिमझिम बारिश करती है और मॉनसून आने पर भारी बारिश एवं झड़ी लगने की स्थिति बनती है। यह बारिश जहां लोगों को राहत देगी, वहीं किसानो के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ