Header Ads Widget

DD Free Dish: तो इस वजह से डीडी फ्री डिश से सभी पेड चैनल्स को हटाया जा रहा है, आप भी पढ़े



न्यूज़ः प्रसार भारती (दूरदर्शन) की मुफ्त डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' में करीब 80 चैनल्स का प्रसारण किया जाता है। जिसके लिए ग्राहक को केवल एक बार ही इस डीटीएच के लिए भुगतान करना पड़ता है, इसके बाद ग्राहक को हमेशा के लिए 80 से अधिक मुफ्त टीवी चैनल्स और रेडियों चैनल्स प्रदान किए जाते है। आपको बता दे कि इसमें करीब एक साल से कुछ बड़े ब्राडकास्टर के मुख्य पेड चैनल्स प्रसारित किए जा रहे थे जैसे स्टार भारत, स्टार उत्सव, स्टार उत्सव मुवीज़, रिश्ते सिनेप्लेक्स, ज़ी अनमोल, सोनी वाह, सोनी पल इत्यादि। जिन्होने डीडी फ्री डिश की ई-निलामी में स्लॉट हासिल किया हुआ था। अब सोमवार को डीडी फ्री डिश की हुई 38वीं ई-निलामी में इन सभी चैनल्स ने अपना स्लॉट हटा लिया है। जिसके बाद से डीडी फ्री डिश के सभी ग्राहक चितिंत है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है ? तो चलिए हम आपको बताते है।

टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा डीटीएच और केबल टीवी के लिए लागू किए गए नए टैरिफ नियम के अंतर्गत किसी भी पेड चैनल को मुफ्त में प्रसारण करना वर्जित है। जिसके चलते सभी मुख्य ब्राडकास्टर ने आपस में बैठक करके यह फैसला लिया कि 1 मार्च 2019 से हम अपने सभी पेड चैनल्स को डीडी फ्री डिश में प्रसारित नहीं करेंगे। ताकि डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या में इज़ाफा न हो और प्राईवेट डीटीएच प्रोवाइडर्स को भी नुकसान न उठाना पड़े।

इन सभी चैनल्स को 1 मार्च 2019 से डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा:
1.Star Bharat
2.Star Utsav
3.Star Utsav Movies
4.Sony Pal
5.Sony Wah
6.Zee Anmol
7.Zee Anmol Cinema
8.Rishtey
9.Rishtey Cineplex
10.Cinema TV

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ