न्यूज़ः प्रसार भारती दूरदर्शन द्वारा चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' (DD Free Dish) में आज MPEG4 स्लोट्स चैनल्स के लिए ई-ऑक्शन को आरंभ किया गया। इस ई-ऑक्शन से डीडी फ्री डिश के सभी ग्राहकों को बहुत सी उम्मीदे बंधी हुई है कि 38वीं ई-ऑक्शन के दौरान हटाए गए सभी मुख्य चैनल्स एक बार फिर से हमारे लिए वापिस आएंगे लेकिन जब शाम होने के बाद भी 39वीं ई-ऑक्शन के परिणाम सामने नहीं आए तो लोग चिंता में पड़ गए है। देखिए जब भी ई-ऑक्शन में कोई चैनल हिस्सा लेता है तो उसे कुछ कागज़ी कार्यवाही भी करनी होती है इसलिए 2 से 3 दिनो का समय लग जाता है।
> आखिर कब आएंगे 39वीं ई-ऑक्शन के परिणाम ?
देखिए 39वीं ई-ऑक्शन के परिणाम 29, 30 और 31 मार्च के बीच किसी भी दिन जारी किए जा सकते है। उसमें जो चैनल जीता होगा वह लिस्ट में घोषित कर दिया जाएगा।
> 39वीं ई-ऑक्शन में जीते चैनल्स कब से देखने को मिलेंगे ?
जो चैनल 39वीं ई-ऑक्शन में जीता है वह हमें 1 अप्रैल 2019 से अपने डीडी फ्री डिश सेट-टॉप-बॉक्स में देखने को मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखिएगा कि आपका सेट-टॉप-बॉक्स MPEG-4 होना चाहिए।
1 टिप्पणियाँ
आज 1 अप्रैल हो गयी कोई अपडेट नही इस बारे में
जवाब देंहटाएं