न्यूज़ः प्रसार भारती (Prasar Bharati) और दूरदर्शन (Doordarshan) द्वारा चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' (DD Free Dish) में एक बार फिर से MPEG2 स्लॉट्स के लिए ई-ऑक्शन होने जा रही है। जी हां, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर (Shashi Shekhar) ने ट्विट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि 11 अप्रैल तक MPEG-2 स्लॉट्स को लेकर प्रो रेट बेसिस पर होने जा रही ई-ऑक्शन में सभी छोटे-बड़े इच्छुक चैनल्स भाग ले सकते है।
आखिर कौनसे चैनल्स इस ई-ऑक्शन में भाग ले सकते है ?
> यह प्रो रेट बेसिस वाली ई-ऑक्शन खासतौर पर सभी धार्मिक चैनल्स (Devotional Channels) के आर1 बुके (R1 Bucket) के लिए की जाएगी जिसमें जो धार्मिक चैनल डीडी फ्री डिश में जुड़ना चाहेगा वह 45 लाख रूपए देकर 15 अप्रैल 2019 से लेकर 31 मई 2019 तक अपना स्लॉट हासिल कर सकता है।
> जो भी चैनल जुड़ेगा वह 31 मई 2019 के बाद हटा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ