Header Ads Widget

WTC Final on DD Sports | DD Free Dish | WTC Final देखे डीडी स्पोर्ट्स पर

WTC Final on DD Sports | DD Free Dish | WTC Final देखे डीडी स्पोर्ट्स पर

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच 18 जून को ICC World Test Championship Final का मुकाबला शुरू होने जा रहा है उसे अब आप Star Sports चैनल्स के अलावा Prasar Bharati के "DD Sports" पर भी देख पाएंगे। Prasar Bharati और Doordarshan के ट्विटर अकाउंट में न जाने हज़ारो लोग ICC World Test Championship Final को DD Sports पर प्रसारित करने की मांग कर रहे थे क्योंकि इससे पहले साल 2004 में DD Sports ने India और Pakistan के बीच खेले गए World Test Championship का प्रसारण किया था। उसके बाद से आज तक कोई भी World Test Championship का मैच देखने को नहीं मिला। 

WTC Final on DD Sports
World Test Championship Final on DD Sports

लेकिन अब आपकी मांग को स्वीकार करते हुए ICC World Test Championship Final का Live Telecast DD Sports 1.0 चैनल पर सिर्फ DD Free Dish ग्राहकों के लिए किया जाएगा। जबकि बाकी सभी DTH Providers जैसे कि Dish TV, Tata Sky, Airtel Digital TV, d2h, Sun Direct और Cable TV पर मुफ्त में नहीं देख सकेंगे। क्योंकि Supreme Court के आदेश के बाद से DD Sports पर आने वाला कोई भी Live Match सिर्फ DD Free Dish के ग्राहक ही देख सकेंगे जबकि बाकी सभी DTH और Cable TV ग्राहकों को Star Sports चैनल्स को Subscribe करना होगा। Ministry of information and broadcasting के मंत्री Prakash Javedkar और DD Free Dish CEO Shashi Shekhar जी ने इसकी सूचना ट्वीट के माध्यम से दी।


WTC Final on DD Sports

World Test Championship Final on DD Free Dish



आखिर कितने बजे शुरू होगा ICC World Test Championship Final का प्रसारण DD Sports पर ?


WTC Final on DD Sports
World Test Championship Final on DD Sports

अगर फाइनल मुकाबले के लिए भारत को न्यूजीलैंड के मुकाबले तैयारी का वक्त तो मिला है, लेकिन मशहूर खिलाड़ियों से भरी हुई टीम का दावा खिताब को लेकर काफी मजबूत है। कप्तान विराट कोहली ने अब तक प्लेइंग 11 को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, पर प्लेइंग 11 को लेकर संकेत भी मिल ही चुके हैं। इसी के साथ आपके लिए ICC World Test Championship Final 18 जून से लेकर 22 जून तक DD Sports और Star Sports चैनल्स पर दोपहर 3 बजे से देखने को मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ