Header Ads Widget

बड़ी ख़बर: व्हाट्सएप के सीईओ ने दिया अपना इस्तीफा, 2009 में की थी शुरूआत

न्यूज़: इंटरनेट के दौर में आपसी बातचीत करने का सबसे लोकप्रीय "व्हाट्सएप" के सीईओ 'जेन कूम' ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दे कि जेन कूम ने इस व्हाट्सएप की शुरूआत ब्रायन एक्टन के साथ मिलकर 2009 में की थी। जिसके बाद 2014 में मार्क जकरबर्ग के फेसबुक ने इसे खरीद लिया। लेकिन इन दिनो फेसबुक से लोगों के पर्सनल डाटा के लीक होने के चलते जेन कूम काफी खफा थे। इसी के चलते उन्होने इस्तीफा देने में ही अपनी बेहतरी समझी। आपको बता दे कि अब भारतीय जन नीरज अरोड़ा व्हाट्सएप के नए सीईओ बन सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ