Header Ads Widget

बड़ी ख़बर: अब एसी का तापमान रख पाऐंगे केवल 24 डिग्री, बिजली की होगी बचत: बिजली विभाग

न्यूज़ः केंद्र सरकार एवं बिजली विभाग मिलकर बिजली की बचत के लिए एक एहम फैसला लेने जा रहे है। इसके अनुसार अब घरों, दफ्तरो या बाहर संंस्थानो में पाए जाने वाले एसी केवल 24 डिग्री पर ही रखे जाएंगे। यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है ताकि हर साल करीब 20 अरब यूनिट बिजली की बचत हो सके। वहीं मानवीय शरीर का भी तापमान 36 से 37 डिग्री के आसपास रहता है। अगर आम आदमी 24 डिग्री से नीचे अपने एसी का तापमान रखता है तो उनकी सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता हैं। ख़बरों की माने तो जल्द इस फैसले को लागू किया जा सकता है और नए तैयार होने वाले सभी एसी में 24 से लेकर 26 डिग्री तक तापमान ही दायरे में रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ