न्यूज़ः कई दिनो से चल रही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच खिंचातानी आज समाप्त हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए उपराज्यपाल को छोटे-छोटे मामलात पर दखल देने से साफ इनकार किया है। हर छोटे-बड़े फैसले को लेने का हक केवल जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के पास ही रहेगा। उपराज्यपाल किसी भी सरकारी काम में दखल नहीं दे सकते। यदि दोनो के बीच में आपसी कोई आपत्ति होती है तो ऐसे वक्त में राष्ट्रपति का फैसला माना जाएगा।
आपको बता दे कि इस फैसले के आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बेहद खुश दिखाई दिए। सिसोदिया ने कहा कि यह फैसला आम जनता के हित में आया है। हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं।
0 टिप्पणियाँ