Header Ads Widget

DD Free Dish: डीडी फ्री डिश के 39वीं ई-ऑक्शन के नतीजे 1 अप्रैल से..जाने कितने आएंगे नए चैनल्स ?


न्यूज़ः प्रसार भारती और दूरदर्शन द्वारा चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' में हाल ही 27 मार्च को नए MPEG-4 चैनल्स के लिए हुई 39वीं ई-ऑक्शन के परिणाम को लेकर सभी चिंता में थे कि आखिर कब घोषित किए जाएंगे लेकिन अब चिंता छोड़ दे क्योंकि डीडी फ्री डिश और प्रसार भारती के सीईओ 'शशि शेखर' ने आज ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी।


 इसमें उन्होने बताया कि डीडी फ्री डिश के 39वीं ई-ऑक्शन में करीब 15 नए चैनल्स जुड़ेंगे जिनके नामो की सुचि सोमवार यानि 1 अप्रैल 2019 को घोषित की जाएगी। वहीं कुल 3 अन्य MPEG4 चैनल स्लोट्स को प्रसार भारती ने अपने आने वाले नए दूरदर्शन चैनल्स को लेकर अलग से रखा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ