Header Ads Widget

DD Free Dish: डीडी फ्री डिश में 39वीं ई-ऑक्शन को लेकर सब्मिट हुई बहुत से नए चैनल्स की एप्लिकेशन


न्यूज़ः दूरदर्शन डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' (DD Free Dish) में 27 मार्च को होने जा रही 39वीं ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सभी चैनल्स ने पहले ही यानि 25 मार्च को ही अपनी एप्लिकेशन दायर कर दी है। यह सभी चैनल्स 27 मार्च को ई निलामी में बैठेंगे और अपने चैनल के स्लोट को हासिल करेंगे, उसके बाद सभी जीते हुए चैनल्स 1 अप्रैल से सभी ग्राहकों को दिखने शुरू हो जाएंगे।

>कौनसे नए चैनल्स लॉन्च किए जा रहे है ?



देखिए अभी तक चैनल्स की लिस्ट सामने नहीं आई है कि आखिर कौनसे चैनल्स ने डीडी फ्री डिश का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। लेकिन ख़बरों की माने तो कुछ अंतरराष्ट्रीय चैनल्स को भी मौका दिया गया है जिनमें यह अंतरराष्ट्रीय फ्री टु एयर चैनल्स शामिल हो सकते है।

1.KBS World
2.Channel News Asia SD or HD
3.NHK World SD or HD
4.France 24
5.DW TV
6.ABC Australia

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ