Header Ads Widget

TV Cha.News: एबीपी न्यूज़ नेटवर्क लॉन्च करेगा चार नए चैनल्स, पढ़े पूरी ख़बर

न्यूज़ः आंनद बाज़ार पत्रिका "एबीपी" न्यूज़ नेटवर्क ने हाल ही में चार नए चैनल्स लॉन्च करने के लिए सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी ले ली है। यह सभी नए चैनल्स क्षेत्रिय भाषा के न्यूज़ चैनल्स रहेंगे। आपको बता दे कि इन चार नए चैनलों में 'एबीपी तमिल' है जो कि तमिल न्यूज़ चैनल रहेगा, दूसरा है 'एबीपी कन्नड़' जो कि कन्नड़ भाषा का न्यूज़ चैनल रहेगा, तीसरा है 'एबीपी आंध्र' जो कि तेलुगु न्यूज़ चैनल रहेगा। वहीं आखिर में 'एबीपी गंगा' है जो कि बिहार-झारखंड न्यूज़ चैनल रहेगा।

आपको बता दे इन नए चैनलों के लाईसेंस प्राप्त करने से पहले ही एबीपी ग्रुप के चार अन्य न्यूज़ चैनल्स चल रहे है। पहला चैनल है 'एबीपी न्यूज़' जो कि हिन्दी न्यूज़ चैनल है, वहीं दूसरा चैनल 'एबीपी आनंदा' है जो कि बंगाली न्यूज़ चैनल है। तीसरा चैनल है 'एबीपी माझा' जो कि मराठी न्यूज़ चैनल है। वहीं आखिर में चौथे स्थान पर 'एबीपी आस्मिता' है जो कि गुजराती न्यूज़ चैनल है। इसके अलावा पंजाबी भाषा में एबीपी सांझा भी चल रहा है जो कि फिलहाल एक ऑनलाइन चैनल है, इसे सैटेलाइट में लॉन्च करने के लिए मंजूरी नहीं मिली है।

आप भी देखे इनके लोगों कुछ इस प्रकार से रहेंगे:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ