Header Ads Widget

DD Free Dish: डीडी फ्री डिश को लेकर प्रसार भारती के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान, जाने इस ख़बर में


न्यूज़ः प्रसार भारती-दूरदर्शन द्वारा चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच सर्विस 'डीडी फ्री डिश' (DD Free Dish) को लेकर प्रसार भारती के चेयरमैन 'सूर्या प्रकाश' (Surya Prakash) ने काफी बड़ा ऐलान किया है। उन्होने 154 वीं बोर्ड मीटिंग में डीडी फ्री डिश के सीईओ 'शशि शेखर' (Shashi Shekhar) को निर्देश देते हुए कहा कि डीडी फ्री डिश के सभी ग्राहकों को अच्छे से अच्छा कंटेट दिखाया जाए इसका खास ध्यान रखा जाए, उनके मनोरंजन में कमी नहीं आनी चाहिए। जिस प्रकार से सभी बड़े ब्राडकॉस्टर ने आपसी सहमति के बाद सभी देखे जाने वाले मुख्य पेड चैनल्स को डीडी फ्री डिश से हटाया है, तभी से ग्राहक निराश हो गए है।

इस निराशा को देखते हुए यह निर्देश जारी किए गए कि जितना जल्दी हो सके तो दूरदर्शन के हिन्दी धारावाहिक चैनल 'डीडी नेशनल' (DD National) को नए तरीके के साथ पेश किया जाए। उसमें नए कार्यक्रम प्रसारित किए जाए ताकि लोगों की निराशा थोड़ी दूर हो सके।

क्योंकि जब तक वह सभी हटाए गए चैनल्स खुद से डीडी फ्री डिश की ई-ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेते तब तक इनमें से कोई भी चैनल डीडी फ्री डिश में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ