Header Ads Widget

DD Free Dish: डीडी फ्री डिश टेस्ट कर रहा है आप सभी ग्राहकों के लिए नया फीचर, पढ़े इस ख़बर में


न्यूज़ः प्रसार भारती और दूरदर्शन द्वारा चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच सर्विस डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, यह फीचर है 'इलैक्ट्रानिक प्रोग्रामिक गाइड' (Electronic Programming Guide-EPG) का जिसकी सहायता से अब आप सभी चैनल्स के कार्यक्रम की सुचि को जान सकेंगे।

>उदाहरण के तौर पर कहे तो आप अगर म्यूजिक चैनल MTV Beats को देख रहे है तो आप जान सकेंगे कि इस वक्त कौनसा कार्यक्रम प्रस्तुत हो रहा है, आगे कौनसा कार्यक्रम आने वाल है, तो वहीं आप इसमें सिड्यूल भी लगा सकेंगे।

मान लीजिए की आपने कल दोपहर 12 बजे इसी चैनल पर कोई कार्यक्रम देखना है तो आप उसका रिमाइंडर लगा सकेंगे ताकि जैसे ही वह कार्यक्रम शुरू हो, तो तुरंत आपको उसकी जानकारी मिल जाए।

यह फीचर पहले से ही डीडी फ्री डिश के आईकेस सेट-टॉप-बॉक्स में मौजूद है और अब इसे सभी सेट-टॉप बॉक्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ