Header Ads Widget

Videocon d2h ने लॉन्च किया d2h Magic Stick, अब समान्य टीवी को बनाए स्मार्ट टीवी


न्यूज़ः डायरेक्ट टू होम डीटीएच ऑपरेटर 'वीडियोकॉन डिटूएच' (Videocon d2h) ने एक नया डिवाइस 'd2h Magic Stick' को लॉन्च कर दिया है। इस मैजिक स्टिक की सहायता से आप अपने साधारण टीवी को एक स्मार्ट टीवी का रूप दे सकते है। जिससे आप अपने मोबाइल वाली सभी तमाम एप्लिकेशन के कटेंट का मज़ा अपने बड़ी टीवी स्क्रीन पर उठा पाएंगे।

>इस d2h Magic Stick की कीमत ?



इस डिवाइस को अभी केवल 399/- रूपए में खरीद सकते है और साथ ही पाए 3 महीने मुफ्त सर्विसेस जिसके बाद हर महीने केवल 25 रूपए प्रति महीना शुल्क चुकाना होगा।
खरीदने के लिए www.d2h.com पर जाए।

>कौनसे कटेंट देख सकते है ?


इसमें आप Sony Liv, Zee5, Alt Balaji, Hungama Play, Watcho समेत कई बेहतरीन ऐप्स का प्रयोग कर सकते है। वहीं साथ में आप ऑनलाइन गीत सुन सकते है, लाईव टीवी देख सकते है, YouTube यू-ट्यूब की सभी वीडियोज़ देख सकते है इत्यादि।

>कौनसे सेट-टॉप-बॉक्स में d2h Magic Stick लगा सकते है ?

d2h Magic Stick को खरीदने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यह डिवाइस केवल 'Videocon d2h V-7000 HDW' मॉडल सेट-टॉप-बॉक्स में ही काम करेगा। यदि आपके पास वीडियोकॉन डिटूएच के किसी दूसरे मॉडल का बॉक्स लगा हुआ है तो उसमें यह काम नहीं करेगा।

> इंटरनेट से कैसे कनेक्ट कर सकते है ?



इस d2h Magic Stick डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे Set Top Box सेट-टॉप-बॉक्स में दिए गए Pen Drive पेन ड्राइव स्लॉट में लगा देना है। उसके बाद आप अपने Mobile मोबाइल या घर पर लगे Internet Connection इंटरनेट कनेक्शन से Wifi वाईफाई या Hotspot हॉट स्पॉट को कनेक्ट करके सभी ऑनलाईन कटेंट देख सकते है। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि इंटरनेट की स्पीड कम से कम 4 MBPS तक होगी तभी आप बिना किसी रूकावट के पूरा कटेंट का लुत्फ उठा पाएंगे।

यह जानकारी आपको कैसी लगी...हमें कमेंट करके जरूर बताए। यदि आपके पास कोई सवाल है और हमसे पुछना चाहते है या कोई सुझाव देना चाहते है वह आप हमें कमेंट में दे सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ