Header Ads Widget

डीडी फ्री डिश के ग्राहक पहुंचे चार करोड़ के पार, मिलेंगे 161 से अधिक चैनल्स

प्रसार भारती Prasar Bharati और दूरदर्शन Doordarshan की ओर से चलाई जा रही मुफ्त डीटीएच DTH सर्विस डीडी फ्री डिश DD Free Dish ने मार्च 2021 तक 40 मिलियन यानि कुल चार करोड़ दर्शको को अपने साथ जोड़ लिया हैं। अभी तक की बात करें तो डीडी फ्री डिश में 161 से अधिक चैनल्स देखने को दिए जा रहे हैं जिसमें 91 दूरदर्शन के चैनल्स, 51 एजुकेशन के चैनल्स, 70 प्राइवेट चैनल्स और 48 रेडियो के चैनल्स शामिल है।


प्रसार भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमें बेहद खुशी है कि साल 2020 में बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने एक बार फिर से अपने चैनल्स को वापिस लॉन्च किया है। जिसमें ज़ी नेटवर्क(Zee Network) का ज़ी अनमोल(Zee Anmol), जी अनमोल सिनेमा(Zee Anmol Cinema), स्टार इंडिया का स्टार उत्सव(Star Utsav), स्टार उत्सव मूवीज़(Star Utsav Movies), सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स की ओर से सोनी पल(Sony Pal), सोनी वाह(Sony Wah) और आखिर में वायकाॅम 18(Viacom18) की ओर से कलर्स रिश्ते लाॅन्च करने के साथ ही हमने नए दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में मदद मिली। अब हमारे पास 10 हिंदी धारावाहिक के चैनल्स, 10 हिंदी फिल्मों के चैनल्स, 6 हिंदी म्यूजिक के चैनल्स, 20 न्यूज़ चैनल्स, 8 भोजपुरी के चैनल्स और 2 अंतरराष्ट्रीय चैनल शामिल है।


इस मौके पर प्रसार भारती ने कहा कि हम डीडी फ्री डिश में चैनल्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं जिसके चलते इस साल मई 2021 तक और नये चैनल्स को डीडी फ्री डिश में लॉन्च किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ