न्यूज़ः वीकॉन कंपनी ने अपने डीटीएच सर्विस रिलांयस डिजिटल टीवी को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई भारतीय डिजिटल इंडिया योजना के तहत सभी को केवल 1999/- रुपए में 500 के आसपास सभी चैनल्स पूरे 5 साल के लिए देने का वादा किया है। आपको बता दे कि वीकॉन कंपनी एवं रिलांयस डीटीएच के डायरेक्टर विजेंद्र सिंह ने कहा कि हम फिलहाल 499 रुपए में ग्राहक का नया कनेक्शन बुक कर रहे है। जिसमें 30 से 45 दिनो का समय लिया जाएगा और इस दौरान उन सभी ग्राहको के घरों में कनेक्शन को इंस्टाल किया जाएगा। इंस्टाल के तुरंत बाद कंपनी अपनी बकाया राशि 1500 रुपए के साथ-साथ इंस्टालेशन चार्च जो कि 250 रुपए अलग से लेगी। रिलांयस द्वारा सभी ग्राहको को नए HEVC एचडी सेट-टॉप-बॉक्स प्रदान किए जाएंगे, जिसमें ग्राहको को यू-ट्यूब, नेटफ्लिक्स एवं रिकार्डिंग जैसी तमाम सुविधाएं प्राप्त होंगी। फिलहाल रिलांयस डीटीएच में केवल 250 चैनल्स मौजूद है, जिसे आने वाले वक्त में 500 के आसपास पहुंचाए जाने का लक्षय है।
रिलांयस डीटीएच को 499 में बुक करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:
http://prebook.reliancedigitaltv.com/PreBooking/CustomerReg.aspx
0 टिप्पणियाँ